रूस और यूक्रेन के बीच विगत 29 दिनों से चल रही भीषण जंग के कारण यहां के नागरिकों का जीवन अत्यंत दुभर हो चुका है.
इस जंग की वजह से यूक्रेन को सबसे अधिक जन-धन की क्षति उठानी पड़ रही है. इसे ध्यान में रखकर यहाँ के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की
ने दुनिया के देशों से अपील किया है कि उन्हें यूक्रेन का साथ देकर रूस को रोकने की कोशिश करनी चाहिए.
आज यूक्रेनी नागरिक आतंक का शिकार हो गए हैं. यूक्रेन में नागरिकों के खिलाफ जिस तरह का डर व्याप्त है, इसे देखकर मैं भीतर से द्रवित हो चुका हूं.
लेकिन राष्ट्रपति ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो यूक्रेनी स्वतंत्रता के समर्थक हैं तथा यूक्रेन के साथ खड़े हैं.
अपने दफ्तरों, घरों, स्कूलों और यूनिवर्सिटी से लोग बाहर आकर जब तक यूक्रेन का समर्थन नहीं करेंगे तब तक रूस मानने वाला नहीं है.
दरअसल रूस, यूक्रेन के नागरिकों की स्वतंत्रता को हराने की कोशिश कर रहा है. अपनी आतताई हरकत से रूस
दुनिया के सभी लोगों को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि केवल क्रूर और क्रूरतम ही मायने रखता है उसके लिए नागरिकों का जीवन महत्वपूर्ण नहीं है.
आपको यहां बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध के कारण यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा
होने के अतिरिक्त वहां के लोग पलायन कर चुके हैं. जहां-जहां भी रूस की सेनाएं जा रहे हैं, वहां यूक्रेन संपत्ति की बर्बादी हो रही है.