अच्छे दिन: दूध, दाल महंगी हुई, बीमा प्रीमियम भी अब होगा महंगा


BY- THE FIRE TEAM


देश का महापर्व, लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 19 मई को समाप्त हो चुका है और इसके साथ ही रुझान भी आने शुरू हो गए कि किसकी सरकार बनेगी ? इन सबसे हटके अच्छे दिन की बात की जाए तो शायद वो भी अब लौट आये हैं।

चुनाव खत्म होते ही जहां पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुई वहीं अब रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी महंगी होने लगी हैं जैसे दाल, दूध आदि। इसके अलावा बीमा प्रीमियम भी अब महंगा होने वाला है।

खबर ये भी है कि 23 तारीख के बाद यानी चुनाव के रिजल्ट के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।

पेट्रोल के दामों में अभी तक 8 से 10 पैसे की वृद्धि होने के साथ दिल्ली में पेट्रोल अब 71.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 73.82 रुपये है, मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 76.73 रुपये प्रति लीटर है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.19 रुपये प्रति लीटर है।

बात करें रोजमर्रा की चीजों की जिसमे दाल और दूध आता है तो दालों के थोक के दामों में 8 से 10 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है।

माना जा रहा है कि नई सरकार बनते ही तुअर की दाल के खुदरा के दाम 110 से 115 रुपये प्रति किलो होने की संभावना है।

अमूल ने भी अपने पोलीपैक दूध के दाम में 2 रुपये की वृद्धि कर दी है और ये दाम 21 तारीख से लागू हो जाएंगे।

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने लोकसभा चुनाव खत्म होते ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों के थर्ड पार्टी बीमा को महंगा करने पर विचार किया है।

प्राप्त खबरों के अनुसार, 1000 सीसी तक कि कारों की थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 1850 रुपये से बढ़ाकर 2120 रुपये किया जा सकता है।

वहीं, 1000 सीसी से 1500 सीसी तक कि कारों का प्रीमियम 2863 पुए से बढ़ाकर 3300 रुपये किया जा सकता है। लक्ज़री कारों (1500 सीसी से ऊपर) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा उनका प्रीमियम 7890 रुपये ही रहेगा।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!