प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया


BY- THE FIRE TEAM


वैश्विक आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सियोल में शुक्रवार को साल 2018 का बहुप्रतिष्ठित ‘‘सियोल शांति पुरस्कार’’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया गया।

शुक्रवार को सियोल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन की तरफ से साल 2018 का सियोल शांति पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी जी को दिया गया। यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी हस्तियों को यह पुरस्कार दिया गया है।

पुरस्कार समिति ने यह पुरस्कार देते वक्त अपने भाषण में मोदी के द्वारा भारतीय और वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में हुई वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया, साथ ही ‘मोदीनोमिक्स’ को भी श्रेय दिया गया।

इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!