PRKS के महामंत्री विनोद राय ने रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में भ्रमण कर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का जाना हाल

ललित नारायण मिश्र रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने दौरा करके चिकित्सालय में कार्यरत

आउटसोर्सिंग वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारियों का हाल जाना है. इस दौरान यहाँ के कर्मचारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि

“तीन दिन बाद दीपावली है लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है. वेतन भी केवल ₹8000 महीना मिलता है, पीएफ एवं अन्य कटौतियां नहीं की जाती हैं.”

ऐसे में महामंत्री ने मेडिकल डायरेक्टर महोदय से मुलाकात कर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को बताया जिसको सुनने के बाद

उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याएं दूर की जाएगी. महामंत्री ने सवालिया निशान लगाते हुए पूछा कि प्रशासन यह बताए कि

हम सभी जानते हैं कि आज के महंगाई के युग में ₹8000 में किस तरह कोई अपना घर चला रहा है, यह सोचने वाला विषय है. 

उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि तत्काल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए. आपको बता दें कि महामंत्री विनोद राय के साथ

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डीके तिवारी, आरपी भट्ट, केएम मिश्रा, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी,

ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान, निशांत यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!