aaj tak

पंजाब से एक ऐसे दानवीर व्यवसाई की खबर आ रही है जिसने अपने जीवन में कमाए हुए धन, 30 एकड़ जमीन, कोठी तथा सभी वाहनों को अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को दान कर दिया है.

श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले इस व्यवसाई का नाम बलजीत सिंह है जो बाम गांव के रहने वाले हैं. इस दान की चर्चा चारों तरफ खास करके सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

ऐसा बताया जा रहा है कि बलजीत सिंह के कोई औलाद नहीं है तथा वर्ष 2011 में जब इनकी पत्नी की मौत हुई तो इन्होंने वादा किया था

कि वह अपनी जायदाद किसी भी कीमत पर रिश्तेदारों के हाथ नहीं लगने देंगे. बलजीत सिंह ने यह भी बताया कि एक बार उनके रिश्तेदारों ने

उनकी जमीन को कुर्क करवाने की भी कोशिश किया था जिसके बाद उन्होंने दान देने का फैसला सख्त तौर पर ले लिया.

उन्होंने भटिंडा पेट्रोल पंप पर काम करने वाले इकबाल नाम के कर्मचारी के नाम से 19 एकड़ जमीन कर दिया है. इसके अतिरिक्त दो अन्य व्यक्तियों के नाम 6 और 4 एकड़ की जमीन की लिख दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here