पाकिस्तान में पंजाब राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी मरियम नवाज

पाकिस्तान: प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है.

पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनने वाली मरियम ऐसी पहली महिला हैं. इन्होंने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) राणा आफताब को इस चुनाव में करारी शिकायत दिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिनकी पार्टी (पीटीआई) यानी पाकिस्तान तरीके इंसाफ का भी राणा को समर्थन होने के बावजूद चुनाव में जीत नहीं दिला सका.

आपको बताते चलें कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में चार प्रमुख राज्य हैं-पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान तथा उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत.

https://www.youtube.com/watch?v=ClBe8SD7qEM

वर्तमान में पंजाब प्रांत की कुल आबादी लगभग 12 करोड़ है. मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मरियम ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में बदले की कोई कार्यवाही नहीं करेंगी.

लोगों की उम्मीद पर हर उतरेंगे तथा जिस उम्मीद से आवाम ने उन्हें यह जगह दी है उसको सदैव बनाए रखूँगी.

कौन है मरियम नवाज?

1973 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में जन्मे मरियम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं. इन्होंने 2012 में राजनीति में कदम रखा तथा 2013 में

पार्टी के चुनाव अभियान का प्रभारी के रूप में कार्य किया. नवाज परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले लोगों के क्रम में मरियम चौथी सदस्य हैं.

उनके पूर्व तीन अन्य लोग जिनमें पिता, चाचा तथा भाई शामिल हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!