शपथ लेने से पहले तेवर में आए भगवंत मान, सुना दिया बड़ा फरमान

अभी हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पंजाब राज्य की जनता ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड जनादेश सुनाया है.

यहां 16 मार्च को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा तथा आप नेता भगवंत मान मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.

इनका शपथ ग्रहण नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा.

इधर शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है और अगर भगवंत मान पूरे तेवर में आ गए हैं. इनके निर्देश पर राज्य सरकार ने

अनेक वीवीआईपी और बड़े नेताओं की सुरक्षा पर कैंची चला दिया है तथा पंजाब के पूर्व विधायक और मंत्रियों की सिक्योरिटी वापस लेने के आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं.

इसके अतिरिक्त अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के पूर्व अध्यक्षों की सुरक्षा वापस लेने का भी फरमान इन्होंने सुनाया है.

आपको बता दें कि भगवंत मान ने भगवान प्रसाद को मुख्य सचिव नियुक्त किया है जो 1991 बैच के आईएएस हैं.

ऐसी सूचना है कि 13 मंत्रियों, एक पूर्व स्पीकर, एक पूर्व डिप्टी स्पीकर सहित कुल 122 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है.

आपको बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है.

जबकि कांग्रेस मात्र 18 सीटों पर ही सिमट गई है, वहीं शिरोमणि अकाली दल के खाते में 3 और बीजेपी को 2 तथा बसपा को मात्र एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!