मिली सूचना के अनुसार पूर्व विधान परिषद सदस्य और राजद नेता विनोद चौधरी की बेटी तथा लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स पढ़ाई करने वाली पुष्पम प्रिया ने बिहार विधानसभा में पड़ने वाले वोटों को लेकर ईवीएम हैक का आरोप लगाया है.
बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी के इस दावे पर क्या है आपकी राय?#BiharElectionResults #ResultsOnAajTak #Bihar #BiharPolls #बिहारचुनाव #PushpamPriyaChoudhary #ATCard #YourSpace pic.twitter.com/Ky179FHdEg
— AajTak (@aajtak) November 10, 2020
आपको यहां बताते चले कि पुष्पम प्रिया ने चुनाव में हिस्सा लेते हुए लालू-नीतीश राज में 30 साल तक बिहार को लॉकडाउन में रखने का आरोप लगाकर चुनाव लड़ा था.
समझने वाला पहलू यह है कि पुष्पम ने अपनी नवीन गठित प्लूरल्स पार्टी को लांच किया तथा विभिन्न इलाकों में उम्मीदवार भी उतारे जो अधिकतर युवा तथा प्रोफेशनल लोग थे, किंतु अभी तक उनका कहीं से खाता तक नहीं खुला है.
https://twitter.com/pushpampc13/status/1324580764504129537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1324580764504129537%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fpushpampc132Fstatus2F1324580764504129537widget%3DTweet
यहां तक कि खुद पुष्पम भी चुनाव में मुखिया के इतना वोट नहीं प्राप्त कर सकी हैं. इस संबंध में इन्होंने पटना के बांकीपुर सीट से भाजपा के वर्तमान एमएलए नितिन नवीन तथा कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा जो शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र है के विरुद्ध चुनाव लड़ा था.
पुष्पम की बातों में दम है क्योंकि उन्होंने वोटों में हुई धांधली का तर्क इस आधार पर सही कहा जा सकता है कि उनके जानने वाले जिन लोगों ने उनके समक्ष वोट किया था उनके भी वोट ईवीएम मशीन में नहीं दिखा रहा है.
आपको यहां बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पुष्पम का आना राजनीति की एक नई धारा का सूचक है जो युवाओं को एक बेहतर समाज और नवीन सोच के लिए आंदोलित करती दिखती है.