राफेल सौदा को लेकर मानहानि मामले में आप सांसद संजय सिंह को अदालत का नोटिस

BYTHE FIRE TEAM 

वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह को राफेल सौदे के संबंध में अपने आरोपों पर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा दायर दीवानी मानहानि के मामले में अहमदाबाद की एक अदालत से नोटिस मिला है।

सिंह ने कहा कि वह राफेल सौदा ‘‘घोटाले’’ को लेकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे और अदालत के समक्ष अपना अभिवेदन दायर करेंगे।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत माता के नाम पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों के लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है। मैं इस घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखूंगा।’’

सिंह ने कहा कि राफेल सौदा ‘‘घोटाले’’ पर उनके विचारों के लिए उन्हें अनिल अंबानी और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड सहित उनकी कंपनियों की ओर से फरवरी में एक नोटिस मिला था जिसमें पांच हजार करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नोटिस का जवाब दे दिया था और अब उन्होंने अदालत जाने का मार्ग चुना है। मैं अदालत में इसके निर्देशानुसार 20 अक्टूबर को अपना जवाब दायर करूंगा।’’

राज्यसभा सदस्य सिंह राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं।

उन्होंने कई अवसरों पर राफेल सौदे को एक ‘‘बड़ा घोटाला’’ करार दिया है।

अदालत द्वारा भेजे गए नोटिस में सिंह से 20 अक्टूबर को जवाब देने को कहा गया है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!