BY- THE FIRE TEAM
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मैनेजिंग डायरेक्टर बन सकते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हाल ही में IMF की निवर्तमान एमडी क्रिस्टीना लेगार्ड ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 12 अगस्त को प्रभावी होगा। क्रिस्टीना लेगार्ड यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट बनने जा रही हैं।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार IMF प्रमुख पद की दौड़ में रघुराम राजन सबसे आगे चल रहे हैं।
राजन की दावेदारी इसलिए भी प्रबल मानी जा रही है क्योंकि ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह मांग की जा रही है, कि वह इस पद के लिए किसी भारतीय के नाम का समर्थन करें।
IMF के एमडी पद के दौड़ में राजन के अलावा बैंक ऑफ इंगलैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कोनी, डेविड कैमरन सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबोर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोएन देसेसलब्लॉम का नाम भी चल रहा है।
इस बार IMF प्रमुख यूरोप और अमेरिका से बाहर के व्यक्ति को बनाए जाने की मांग बढ़ रही है।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here