लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में हलचल स्पष्ट दिखाई देने लगी है.
वहीं आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा.?’
Jokers Also have a Point of View
While V see only Indians
Jokers Sees Hindu, sikhs, jains, Muslims, Parsi
Needs a Vision Correction❤https://t.co/IvS6mc1XS9
— kailash nath Sharma (@KailashnathNath) September 13, 2021
इससे पूर्व कल भी राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलमानों को लेकर एक ट्वीट साझा किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘तुम हिंदू, सिख, ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो.’
हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी एक पार्टी पर हमला नहीं बोला है. दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी के
लखनऊ के तीन दिनों के प्रवास में कई मीटिंग के पश्चात् पार्टी ने अगले वर्ष के आरम्भ में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव, 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लेना आरम्भ कर दिया है.
कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर परदेश चुनाव को लेकर प्रदेश के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव में सीएम के चेहरे को लेकर कांग्रेस में अंदरखाने वार्ता जोरों पर है.
प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी यूपी का चुनाव: सलमान खुर्शीद https://t.co/Ppy8AlPCav
— Sach Kahoon (@Sachkahoon) September 13, 2021
इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ा जाएगा.