मिली जानकारी के मुताबिक देश की बदहाल होती अर्थव्यवस्था का गहरा संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि-
“मोदी ने जीडीपी यानी गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में जबरदस्त विकास दर दिखाया है. जनता महंगाई से त्रस्त जबकि मोदी सरकार महंगाई में टैक्स वसूली में मस्त.”
मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!
जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। pic.twitter.com/FsiG8ECajk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2021
राहुल गांधी ने गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों का जिक्र करते हुए गैस की कीमत जो पिछले 6 महीने में बढ़ते हुए अनुपात को दिखा रहे थे, जिसमें साढ़े ₹93 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल के दाम ₹ 63 हो चुके हैं.
आपको बताते चलें कि राहुल गांधी ने यह वक्तव्य उस समय दिया जब तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं.
उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार तमिलनाडु में मोदी सरकार के विरुद्ध मिलकर के लड़ेंगे.
I am delighted to be back in Tamil Nadu today to spend time with my Tamilian brothers and sisters in the Kongu belt.
Together, we will defend & preserve the unique culture of the Tamils against the attacks by Modi govt. pic.twitter.com/LEl0Uxglbd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2021