मेरा सोफे पर बैठना दिखता है किंतु पीएम मोदी ने आठ हजार करोड़ का विमान खरीदा उस पर कोई सवाल नहीं करता है: राहुल गांधी

आज जब देश में कोरोना महामारी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीट और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण खरीदने की आवश्यकता थी,

उसको नजरअंदाज करते हुए नरेंद्र मोदी जी 8000 करोड़ से ऊपर के 2-2 विमान स्वयं के चलने के लिए खरीदा है किंतु जनता द्वारा इन सब चीजों को ध्यान नहीं जा रहा है.

पीएम मोदी आठ हजार करोड़ का जहाज खरीदे उस पर कोई सवाल नहीं करता है लेकिन यदि मैं सिर्फ सोफे पर बैठ जाता हूं तो राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार किया जाता है.

यह बात पंजाब में अपनी किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है. आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी काफी दिनों से किसानों के समर्थन में

कृषि भूमि कानून तथा मजदूरों, किसानों और गरीबों पर होने वाले अत्याचारों को लेकर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते रहे हैं.

https://twitter.com/IYCDOMANSAHU/status/1313514737188007936?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313514737188007936%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FIYCDOMANSAHU2Fstatus2F1313514737188007936widget%3DTweet

 

वर्तमान में राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह ट्रैक्टर पर लगाई गई कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

इस यात्रा के अंतर्गत राहुल खेती बताओ अभियान चला रहे थे और सरकार पर सवाल खड़ा करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं.

इसी संदर्भ में जब इस तस्वीर को भाजपा आईटी सेल ने ट्रोल करने की कोशिश किया तो इस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने यह बयान दिया है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!