मिली सूचना के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के संबंध में नित् नए-नए बदलावों जैसे बढ़ता निजीकरण, निगमीकरण, जबरन कर्मचारियों की सेवानिवृति तथा संविदा कर्मियों की भर्ती आदि पर जोर आदि
को लेकर नरमू (NERMU/MWSGKP शाखा) ने कड़ा कदम उठाते हुए जन सम्पर्क सप्ताह अभियान के तहत आज तीसरे दिन मोटर साईकिल जुलुस निकालकर अपना विरोध जताया.
आपको बताते चलें कि यह जुलुस रेलवे कालोनी होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय तक गया. इस विषय पर मंडल मंत्री दिलीप कुमार धर दूबे ने सरकार विरोधी निगमीकरण, निजीकरण को लेकर हो रहे कामों को जन-जन को संबोधित किया.
साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन उठाने के लिए विवश हो जायेंगे.
सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरीश चंद यादव ने की और उनका साथ देते हुए संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि-
“एआईआरएफ के जन जागरण अभियान जो 14 सितंबर से 19 सितंबर तक चलाया जा रहा है, उसके आज तीसरे दिन विशाल जुलूस निकला और महाप्रबंधक के यहां जाकर समाप्त हुआ.”
इस अवसर पर महामंत्री के एल गुप्ता, संयुक्त महामंत्री नवीन मिश्रा, संयुक्त महामंत्री ओंकार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, एसपी सिंह कारखाने से मुकेश कुमार मल्ल, संजय पांडे, मिथिलेश गिरी,
अभिमान शाह, हरिकिशोर दिवेदी, नितेश सिंह, सुधीर यादव, राम आशीष यादव, प्रभाकर यादव, भगवान दास गुप्ता, नसरुद्दीन, के एन शर्मा सहित हजारों कर्मचारी उपस्थित थे.