बाड़मेर: वृहस्पतिवार की रात में हवाई सेना का चर्चित लड़ाकू विमान मिग-21 के क्रैश होने की सूचना प्राप्त हुई है. विमान में बैठे दोनों पायलटों की भी मौत हो चुकी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग का गोला नजर आया. कुछ देर बाद विमान का मलबा आधा किलोमीटर दूर तक बिखरे हुए स्थिति में पाया गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि एक पायलट का शव बुरी तरीके से जल चुका था जबकि दूसरे का शव कई टुकड़ों में बटा हुआ था.
बाड़मेर के भीमड़ा गांव में
मिग 21 कैश, 2 पायलेटस की दुखद मृत्यु का समाचार है। pic.twitter.com/i0jLJTavLY— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) July 28, 2022
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
दोनों शहीद हुए पायलटों के विषय में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वियर चौधरी से बात करके घटना की विस्तृत जानकारी लिया है.
प्रशासन अपने-अपने स्तर पर दुर्घटना के संबंध में सूचना इकट्ठा करके पड़ताल कर रहा है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.