कृषि बिल पर किसानों से बातचीत करने के लिए सरकार तैयार, हर संभव संशोधन करेगी: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

विगत 28 दिनों से सर्दी के इस मौसम में धरने पर बैठे किसान आंदोलनकारियों के समक्ष केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि-

“यदि किसानों को लगता है कि कानून लाभकारी है तो सरकार उसमें संशोधन करने के लिए तैयार है.” कैबिनेट मंत्री सिंह ने बताया किधरने पर बैठे लोग किसान हैं और किसान परिवारों में जान गए हैं हम उनके प्रति बहुत सम्मान रखते हैं.

यह बात उन्होंने राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने किसानों को आश्वासन देते देते हुए भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो किसानों के हित में नहीं हो.

केंद्र की भाजपा सरकार चाहती है कि अभी 1 या 2 वर्ष के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और यदि यह किसानों के लिए लाभकारी नहीं लगते हैं तो सरकार हरसंभव संशोधन करने के लिए तैयार बैठी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हर समस्या का समाधान बातचीत से निकल सकता है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत जारी करने के लिए तैयार हैं, और यही वजह है कि प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को न्योता भेजा गया है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!