राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर की रात होने वाले जश्न के सारे कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है.
इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर की रात 8:00 से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
#NewsAlert | Rajasthan: No New Year parties to take place in the state; night curfew to be strictly imposed. Decision by the state government comes in the wake of the prevailing Covid-19 situation. pic.twitter.com/jdOgNGFyrc
— TIMES NOW (@TimesNow) December 24, 2020
यह कर्फ्यू सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक आबादी के शहरों में लगेगा. इस आदेश के बाद किसी भी होटल, रेस्टोरेंट्स, रेशॉर्ट, फॉर्म हाउस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे.
The Rajasthan government has imposed a night curfew on December 31 in all cities having a population of over one lakh.
https://t.co/5bnXHExYWz— Economic Times (@EconomicTimes) December 23, 2020
आपको यहां बता दें कि राजस्थान राज्य के 12 जिलों में 31 दिसंबर तक पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जिनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, सीकर आदि प्रमुख हैं.
हालांकि रात 8:00 बजे से पहले रेस्टोरेंट होटल सहित तमाम दुकानें बंद हो जाएंगे किंतु इमरजेंसी और अनिवार्य सेवाओं से संबंधित दुकानें जैसे मेडिकल शॉप और अस्पताल खुले रहेंगे.
शहरी क्षेत्रों में तो ऐसा आदेश है कि बिना किसी जरूरी काम के रात्रि 8:00 बजे के बाद घरों से निकलने पर प्रतिबंध है.