(सईद आलम खान की रिपोर्ट)
25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्म लेने वाले जाने-माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जिन्होंने अपनी प्रतिभा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.
छोटी-छोटी घटनाओं पर आम आदमी सहित राजनेताओं के जीवन पर आधारित घटनाओं को क्रमबद्ध करके व्यंग सुनाने वाले राजू श्रीवास्तव का हृदय गति रुक जाने की वजह से निधन की सूचना प्राप्त हुई है.
बताया जा रहा है कि 10 अगस्त, 2022 को तबीयत खराब होने की वजह से स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
इनके जानने वाले लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि बुधवार को जब अपने घर पर राजू जिम कर रहे थे तो अचानक बेहोश होकर गिर गये जिसके बाद अस्पताल में इन्हें कोमा की हालत में भर्ती कराया गया था.
हालांकि उनके चाहने वाले लगातार उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे किंतु फिर भी राजू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
राजू श्रीवास्तव में अपने जीवन में कल्याणजी, आनंदजी, नितिन मुकेश आदि बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया. हालांकि इनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सो रहा जिसमें यह अलग-अलग अभिनेताओं और राजनेताओं की मिमिक्री किया करते थे.
संघर्ष के दिनों में राजू ने मुंबई की गलियों में ऑटो रिक्शा भी चलाया किंतु जब इनकी किस्मत पलटी तो राजनीति में उतर कर सांसद पद का चुनाव भी लड़ा.
दरअसल, राजू हमेशा कहा करते थे कि कोई काम जीवन में छोटा या बड़ा नहीं होता है. हर काम की अपनी एक अहमियत होती है जिसे बेहतर ढंग से करने की जरूरत होती है.
गजोधर और राजू भैया जैसे नामों से पहचाने जाने वाले राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा एवं इनको एक बेटा और बेटी भी हैं जिनके नाम आयुष्मान तथा अंतरा हैं.
राजू श्रीवास्तव से जुड़े विशेष तथ्य:
राजू ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग 16 से 17 फिल्मों में अभिनय किया जिनमें तेजाब, मैंने प्यार किया, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुंबई टू गोवा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, फिरंगी इत्यादि हैं.
इसके अतिरिक्त टीवी धारावाहिक शक्तिमान, बिग बॉस 3, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस आदि में इन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.