रामायण में ‘निषादराज’ की भूमिका निभाने वाले चंद्रकांत पंड्या का हुआ निधन

रामायण में रावण का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन को अभी कुछ ही समय बीता था कि पुनः इस सीरियल के एक और महत्वपूर्ण किरदार के निधन से दर्शकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

आपको बता दें कि रामायण धारावाहिक में निषाद राज का महत्वपूर्ण की भूमिका निभाने वाले चोटी के कलाकार चंद्रकांत पंड्या ने अब इस संसार को अलविदा कह दिया है.

उनके निधन की सूचना सीरियल में सीता माता का रोल करने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.

गुजरात के बनासकांठा जिले के भीलड़ी गांव के रहने वाले चंद्रकांत पंड्या का जन्म 1 जनवरी 1946 में एक व्यवसाई परिवार में हुआ था.

इनके पिता गुजरात से मुंबई आकर बसे थे. बचपन में इन्हें प्यार से लोग ‘बबला’ कह कर पुकारते थे.

चंद्रकांत तथा बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता अमजद खान के बीच अत्यधिक दोस्ती थी क्योंकि दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे.

एक सूचना के मुताबिक रामायण के अतिरिक्त चंद्रकांत पंड्या ने 100 से अधिक हिंदी, गुजराती फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया था

जिनमें मुख्य रुप से विक्रम बेताल, संपूर्ण महाभारत, तेजा तथा होते होते प्यार हो गया ने लोगों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!