रामायण में रावण का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन को अभी कुछ ही समय बीता था कि पुनः इस सीरियल के एक और महत्वपूर्ण किरदार के निधन से दर्शकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
'रावण के बाद निषाद राज की मौत' दीपिका चिखलिया ने जताया शोकhttps://t.co/43YH8qqsuM@ChikhliaDipika #Ramayana
— News11 Bharat (@news11bharat) October 21, 2021
आपको बता दें कि रामायण धारावाहिक में निषाद राज का महत्वपूर्ण की भूमिका निभाने वाले चोटी के कलाकार चंद्रकांत पंड्या ने अब इस संसार को अलविदा कह दिया है.
उनके निधन की सूचना सीरियल में सीता माता का रोल करने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
गुजरात के बनासकांठा जिले के भीलड़ी गांव के रहने वाले चंद्रकांत पंड्या का जन्म 1 जनवरी 1946 में एक व्यवसाई परिवार में हुआ था.
‘रामायण’ के एक और कैरेक्टर ‘निषाद राज’ का हुआ निधन, दीपिका चिखलिया ने की पुष्टि
👉 https://t.co/PUhCCyRrqR
#HindiNews #Navabharat— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) October 21, 2021
इनके पिता गुजरात से मुंबई आकर बसे थे. बचपन में इन्हें प्यार से लोग ‘बबला’ कह कर पुकारते थे.
चंद्रकांत तथा बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता अमजद खान के बीच अत्यधिक दोस्ती थी क्योंकि दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे.
एक सूचना के मुताबिक रामायण के अतिरिक्त चंद्रकांत पंड्या ने 100 से अधिक हिंदी, गुजराती फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया था
जिनमें मुख्य रुप से विक्रम बेताल, संपूर्ण महाभारत, तेजा तथा होते होते प्यार हो गया ने लोगों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त किया.