भोजपुरी गानों और फिल्मों में अश्लीलता रोकने के लिए बनेगा सेंसर बोर्ड: रवि किशन

भोजपुरी तथा हिंदी सिनेमा के चर्चित और जाने-माने स्टार रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस विषय में उन्होंने कहा है कि-

“भोजपुरी गानों में परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और सदन में भी मुद्दा उठाने का वादा किया है.”

दरअसल वर्तमान समय में भोजपुरी सिनेमा के निर्माण और प्रसारण में अश्लीलता जोरों पर है, ऐसे में समाज के प्रति नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए रवि किशन ने अपना तर्क रखा है कि यदि भोजपुरी सिनेमा

के लिए सेंसर बोर्ड बना दिया जाए तो आज बेतहाशा बढ़ती अश्लीलता को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.

आपको यहां पर बताते चलें कि रवि किशन इस समय उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुरू हो रही रामलीला में बतौर कलाकार के तौर पर भरत का किरदार निभा रहे हैं जिसको देखने के लिए दर्शकों का एक बड़ा हुजूम भी इकट्ठा हुआ है.

रवि किशन ने बताया कि जब वह भोजपुरी सिनेमा में आये थे तो अश्लीलता का सहारा नहीं लिया जाता था किंतु आज स्थिति काफी बदल गई है.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर के भी रवि किशन अपना वक्तव्य रखते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण में जमीनी विवाद बढ़े हैं, किंतु पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में अपराध में कमी आई है.

वास्तविकता यह है कि आपसी रंजिशें बढ़ने के कारण हर छोटी सी बात को भी विपक्ष हवा देकर उसका राजनीतिकरण कर रहा है, क्योंकि चुनाव का समय है ऐसे में विपक्ष नाजायज फायदा उठाने के फिराक में है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!