पत्रकार रवीश कुमार के भाई बृजेश पांडे को कांग्रेस ने दिया बिहार विधानसभा का टिकट

मिली सूचना के मुताबिक बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने अपना अपना समीकरण बैठ आते हुए जीत की रणनीति बनाते नजर आ रही हैं.

इसी संदर्भ में कांग्रेस ने मजबूत स्टैंड लेते हुए प्रसिद्ध पत्रकार रवीश कुमार के भाई बृजेश पांडे को मोतिहारी के गोविंद गंज से टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

आपको यहां बताते चले कि इससे पहले भी 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर बृजेश विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

2015 विधानसभा चुनाव में लालू नीतीश कांग्रेस के महागठबंधन की जीत के बावजूद लोजपा के राजू तिवारी से हार का सामना करना पड़ा था.

बृजेश पांडे के संदर्भ में ध्यान देने वाला पहलू यह है कि यह बिहार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा वर्ष 2017 में उनका नाम दुष्कर्म मामले (सेक्स रैकेट) में जुड़ने के कारण कांग्रेस में ने उनसे किनारा करने के बावजूद फिर से एक बार उनके ऊपर दांव लगाया है.

बृजेश पांडे के नाम की घोषणा के साथ ही ट्विटर पर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं वही दूसरी तरफ रवीश कुमार को अप्रत्यक्ष तौर पर भी तंज कसा जा रहा है.

https://twitter.com/DakshCh38003773/status/1317139436031803393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1317139436031803393%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FDakshCh380037732Fstatus2F1317139436031803393widget%3DTweet

अभी कांग्रेस ने बिहार में 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिनमें जानी-मानी कई हस्तियां जुड़ी हुई हैं. जैसे- पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी तथा फिल्म अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा का भी नाम सामने है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!