लाल किले में मृत पाए गए 15 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक हुआ बंद

(अब्बास अली, ब्यूरो चीफ कुशीनगर की रिपोर्ट)

दिल्ली के लाल किले में करीब एक हफ्ते पहले मृत पाए गए 15 कौओं के सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, कौओं की मौत के बाद सैम्पल जालंधर और फिर भोपाल भेजे गए थे.

https://twitter.com/wisheshnews/status/1351773465833967616?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351773465833967616%7Ctwgr%5Eshare_1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fwisheshnews2Fstatus2F1351773465833967616widget%3DTweet

कल रात को आई मृतक कौओं के सैम्पल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद एनिमल हसबैंडरी विभाग ने लाल किले को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं.

लालकिला घूमने आए पर्यटकों को संक्रमण से बचाने और बर्ड फ्लू के ख़तरे के मद्देनजर लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर आज से 26 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा.

हालांकि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिला को हर साल बंद किया जाता है, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इसे पहले बंद कर दिया गया है.

इससे पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया था. दिल्ली के चिड़ियाघर में एक मृत ब्राउन फिश उल्लू में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, चिड़िया घर फ़िलहाल आम लोगों के लिए बन्द है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!