वर्ष 2018 के सुसाइड केस के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार और विवादों से जुड़े रहने वाले बड़े पत्रकार के रूप में पहचान स्थापित करने वाले अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस विषय में ऐसा बताया जा रहा है कि अन्वय नाईक नाम के एक इंटीरियर डिजाइनर को गोस्वामी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, हालांकि अपनी गिरफ्तारी के बाद अर्णब ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
#WATCH: Republic TV Editor Arnab Goswami shows injury marks, says, "Policemen surrounded me, held me by the scruff of my neck, pushed me. I'm here without shoes…I've been assaulted." #Maharashtra
(Video Source: Republic TV) pic.twitter.com/E4lk5xocbd
— ANI (@ANI) November 4, 2020
संपूर्ण मामले में अर्णब गोस्वामी के वकील गौरव पारकर ने बताया कि उनके क्लाइंट के साथ दो पुलिस अधिकारियों ने मारपीट की उनके परिवार के सदस्यों को धक्का दिया और लगभग 3 घंटे तक के लिए उनके घर को बंद कर दिया गया.
ऐसे भी सूचना है कि उनके बाएं हाथ पर खरोंच का निशान है जिस पर पट्टी लगी हुई थी, उसको भी पुलिस के लोगों ने हटाने की कोशिश किया.
अर्णव के वकील ने बताया है कि गोस्वामी को पुलिस कस्टडी न देकर न्यायिक हिरासत में भेजना हमारी जीत का सबूत है, यद्यपि हमने गोस्वामी की रिहाई के लिए कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल किया है जिस पर जल्द ही बहस और सुनवाई होगी.