आज़मगढ़ में चार दिनों से युवक को थाने में बिठाया, बुल्डोजर से घर गिराने की दे रहे हैं धमकी

लखनऊ 15 दिसंबर, 2021: रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने बताया कि बृजेश यादव के पिता अक्षैवर यादव, ग्राम सरायभादी,

थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ने सूचित किया है कि उनके बेटे बृजेश को 12 दिसंबर, 2021 शाम 6 बजे के तकरीबन तरवां थाने की पुलिस ने पूछताछ के नाम पर जबरन उठा लिया.

परिजन बृजेश की रिहाई के लिए थाने पर गए तो गालीगलौज और घर बुल्डोजर से गिरा देने की धमकी देते हुए पुलिस ने भगा दिया.

हालाँकि परिजनों ने 1076 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस विषय में राजीव यादव ने कहा कि-

“पिछले चार दिनों से बृजेश यादव को गैरकानूनी तरीके से थाने में रखना नागरिक के मानवाधिकारों के हनन का गंभीर मामला है. बृजेश के परिजनों को आशंका है कि उनके बेटे को फर्जी मुकदमें में फंसा दिया जाएगा.”

रिहाई मंच ने पुलिस महानिदेशक समेत आला अधिकारियों से मांग की है कि बृजेश यादव को गैरकानूनी हिरासत से रिहा करवाते हुए

इस मामले की जांच कराकर सच्चाई सामने लाई जाए जिससे परिजनों को बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़े.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!