जाने-माने सीने कलाकार सुशांत राजपूत के आत्महत्या करने के बाद जो जांच प्रक्रिया शुरू हुई है उसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
अभी वर्तमान में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई है जिसको लेकर सुशांत के प्रशंसकों में खुशी का माहौल है. इस संबंध में सुशांत के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने कहा है कि-
“रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी तो होनी ही थी क्योंकि यह सच्चाई की जीत की पहली सीढ़ी है जांच के पश्चात अभी और भी नाम हमें देखने को मिलेंगे.”
रिया की गिरफ्तारी के पश्चात उस पर यह आरोप लगा है कि उसका पूरा परिवार ड्रक्स कारोबार में सम्मिलित था और वह खुद सुशांत को बूंद-बूंद जहर देकर उसकी जान लेने पर तुली हुई थी.
#TrendingTonight | “I don’t have any enmity towards #RheaChakraborty”: Gupteshwar Pandey, Bihar DGP pic.twitter.com/YRlVu0Rt9T
— NDTV (@ndtv) September 8, 2020
रिया की गिरफ्तारी के विषय में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने स्वयं ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि- सबूत मिलने के बाद एरिया की गिरफ्तारी हुई है और यह सुशांत को इंसाफ मिलने की और बढ़ा हुआ पहला कदम है.
Bihar DGP @ips_gupteshwar says Rhea ‘totally exposed’, was connected with drug peddlers#RheaChakraborty #SushantSinghRajput https://t.co/wi7Tj5ezVt
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) September 8, 2020
आपको यहां बताते चलें कि सुशांत राजपूत की मौत के संबंध में पुलिस ने रिया से 3 दिनों तक गंभीर पूछताछ किया जब उसे पर्याप्त मिले तब जाकर के उसको हिरासत में लिया गया है.