राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के समाजवादी होने पर तंज करते हुए कहा है कि यदि मोदी और नीतीश को बेटा बेटी नहीं हुआ तो इसमें हम क्या कर सकते हैं.?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बेटा तो है लेकिन वह राजनीति में नहीं आ पा रहा है जबकि मोदी को तो कोई बच्चा ही नहीं है.
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इन लोगों को बाल-बच्चा दे और वह राजनीति में आए. जिसका परिवार ही नहीं है वह परिवारवाद क्या करेंगे.?
सच्चाई तो यह है कि तेजस्वी और अखिलेश बढ़ का राजनीतिक कद बढ़ रहा है तो मोदी जी को दर्द हो रहा है.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और भाई विजेंद्र के बाद वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया.
शिवानंद तिवारी ने आगे बताया कि नीतीश कुमार के परिवार में है कौन अकेला बैठा है दुर्भाग्य है कि पत्नी नहीं है.
"मोदी जी को, नीतीश जी को बेटा-बेटी नहीं हुआ, या हुआ और राजनीति के लायक नहीं हैं तो इसमें हम क्या करें?@yadavtejashwi और अखिलेश राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं तो BJP को दर्द हो रहा है!"
– श्री @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/LtOxMNdCbp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2022
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने बेटे का एहसानमंद होना चाहिए कि वह परिवारवाद से बच गए.
आपको बता दें कि इस समय प्रधानमंत्री के द्वारा ‘समाजवाद’ किसे कहते हैं को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है, जिस पर इस तरह की बयानबाजी सामने आ रही है.
https://fb.watch/b6SUbfiOe7/