राजद के 25 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर तेजस्वी यादव ने पार्टी को मजबूत करने का किया आह्वान

  • राष्ट्रीय जनता दल के 25 वें स्थापना दिवस का उद्घाटन वर्चुअल रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी करेंगे-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के 25 वें स्थापना दिवस के पूर्व संधया पर आयोजित कार्यक्रम का शु भारम्भ दीप प्रजवलित कर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि-

कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर कल राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे के बीच स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है.

AGAZBHARAT

समारोह का उद्घाटन वर्चुअल रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम जन-जन के नेता श्री लालू प्रसाद जी करेंगे. तीन वर्षों के इम्तेज़ार के बाद प्रदेश वासियों को लालू जी के विचार को सुनने और देखने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि-लालू जी जन-जन के नेता हैं, वह राज्य एवम देश वासियों के ह्रदय में वास करते हैं. गरीब, पीड़ित और अभिवंचितों की आवाज हैं. इन वर्गों के अधिकार की रक्षा के लिये उनका जीवन समर्पित है.”

आप सभी लोग उनके विचारों को समझें और समाज के सभी वर्ग, तबके के उत्थान के लिये संघर्ष करें. आपकी सरकार बनेगी सबको सम्मान और अधिकार मिलेगा.

उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. यहाँ सब को मान-सम्मान मिलता है. उन्होंने राजद कार्यकर्ता एवम अधिकारियों से कहा कि वे पूरे मनोयोग से पार्टी को जन-जन तक पहुँचाने मे लगें.

पार्टी को मजबूत करें, कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाएं. अपनी और पार्टी की पहचान को जनता के बीच स्थापित करें.
समारोह की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया

जबकि समारोह में आलोक मेहता, कांति सिंह, तनवीर हसन, श्याम रजक, कारी सोएब, उर्मिला ठाकुर, मदन शर्मा, निराला यादव, भाई अरुण आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!