BY- THE FIRE TEAM
मीडिया जिसे देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है देश में चल रही घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।
मीडिया की स्वतंत्रता काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वतंत्र मीडिया ही हमें सही और सटीक जानकारी दे सकती है।
इंटरनेट के बढ़ते चलन के साथ एक नई मीडिया ने जन्म लिया है जिसे हम सोशल मीडिया भी कहते हैं। आजकल बहुत से न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट्स इंटरनेट पे उपलब्ध हैं जहां हम खबरें पढ़ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्विद्यालय ने अपने नये सत्र 2019 में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मीडिया लॉ एंटरटेनमेंट एंड एथिक्स में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है।
लोहिया विधि विवि के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अल्का सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस पाठ्यक्रम में किसी भी वर्ग के विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं।
इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। फार्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 है। पाठ्यक्रम में कुल 30 सीट हैं। अंतिम चयन स्नातक की मेरिट के आधार पर होगा।
फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा।
एससी एसटी विद्यार्थियों के लिए 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा।
इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम की फीस एक साल की 31 हजार रुपये है।
प्रोफ़ेसर अल्का सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में कोई भी विद्यार्थी जो वर्तमान समय मे कहीं पढ़ाई भी कर रहा है दाखिल ले सकता है क्योंकि इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई सायंकाल में होगी।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ एपी सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को मीडिया से संबंधित सभी कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मीडिया का कहा कैसे और सही इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में भी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।
इछुक विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here