अगर ज्ञानवापी मंदिर है तो मुस्लिमों को उसे हिंदू समुदाय को दे देना चाहिए: सपा नेत्री रुबीना खानम

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाली समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खान में उत्तर प्रदेश के बनारस में चल रहे ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद को लेकर कहा है कि

“यदि यह साबित हो जाता है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी तो हमारे कौम को वह जमीन हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए.”

यहां आपको बताते चलें कि रुबीना ने इसके पहले भी हिजाब के मुद्दे पर कहा था कि यदि कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे.

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा था कि मुस्लिम समुदाय को छेड़ने की कोशिश ना करें अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउड स्पीकर पर कुरान का पाठ करना शुरू कर देंगी.

हालांकि इस बयान को लेकर विवाद भी उछला था जिसके कारण थाना सिविल लाइन में उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रुबीना ने कहा कि यदि किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी,

यह बात यह भी सिद्ध हो जाती है तो मुस्लिम समाज को अपने धर्म गुरुओं, उलेमाओं से परामर्श करके शांतिपूर्वक हिंदू पक्ष को इसे वापस जवाब देना चाहिए.

क्योंकि किसी भी तरह की कब्जा अथवा बलपूर्वक हथियाई गई जमीन पर नमाज पढ़ना इस्लाम में हराम करार दिया गया है.

जांच के बाद यदि सच्चाई मुस्लिमों के पक्ष में जाती है तो हिंदू समुदाय को भी चाहिए कि वह अपना उदार चरित्र दिखाते हुए मस्जिद को वापस कर देना चाहिए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!