मिली जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के साथ छिड़ी जंग में पहले ही दिन भारी तबाही मचाया है.
रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है जिसके विषय में यूक्रेन के राष्ट्रपति बालदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार मायहेला पोडोयक ने पुष्टि भी कर दिया है.
पोडोयक ने बताया है कि यूक्रेन में चेर्नोबिल पर नियंत्रण खो दिया है. हमारी सेना ने रूसी सैनिकों से जमकर लोहा लिया है.
अभी तक 137 लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है. संपूर्ण घटना का संज्ञान लेते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की स्थिति को देखकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तत्काल हिंसा रोकने के लिए अपील किया है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद के जरिए ठोस परिणाम पर पहुंचना आवश्यक है.
इसके साथ ही साथ पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, छात्रों से जुड़े सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त किया है और यह बात रखी है कि उनकी सुरक्षित वापसी तथा भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.
वहीं दूसरी तरफ चीन ने भी रूस की निंदा करते हुए कहा है कि दोनों पक्षों को संयम बरतने की जरूरत है.
संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि डोनबास क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए सैन्य अभियान शुरू किया गया था क्योंकि इसके अतिरिक्त रूस के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा था.
रुसी राष्ट्रपति ने अन्य देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई देश उसकी कार्रवाई में हस्तक्षेप करेगा तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.