सेफ सोसाइटी संस्थान एवं रेडिसन ब्लू के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक दिवसीय क्षमता वर्धन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम

सेफ सोसाइटी संस्थान एवं रेडिसन ब्लू के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‘एक दिवसीय क्षमता वर्धन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में नवगठित 7 जिले गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर,देवरिया, सिद्धार्थनगर एवं कुशीनगर के बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने सहभाग किया.

सेफ सोसाइटी संस्थान के एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यानंद उपाध्याय (अतिरिक्त सहायक आयुक्त, गोरखपुर), अजय कांत सैनी (अपर आयुक्त प्रशासन, गोरखपुर), राहुल कुमार सिंह (प्रधान दंडाधिकारी,

किशोर न्याय बोर्ड, गोरखपुर), सर्वजीत सिंह (डी॰पी॰ओ॰, गोरखपुर), ध्रुव चंद्र त्रिपाठी (डीपीओ, महराजगंज), कृष्णकांत यादव (सहायक श्रम आयुक्त, गोरखपुर) एवं सेफ सोसाइटी के बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया.

AGAZBHARAT

इसके साथ ही सेफ सोसाइटी के बच्चों द्वारा स्वागत गान पर नृत्य प्रदर्शित करके कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.

उसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि अजयकान्त सैनी (अपर आयुक्त, गोरखपुर) ने सेफ सोसाइटी की सराहना करते हुए बताया कि-

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली बेहतर होगी. कार्यक्रम में विशिष्ट प्रशिक्षक प्रोफेसर ओ॰ एन॰ तिवारी (विशेषज्ञ बाल संरक्षण एवं अधिकार, गोरखपुर)

अधिवक्ता हसन अहमद जैदी (पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, प्रयागराज), अमित वर्मा (पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य, महराजगंज), श्री राधेश्याम गुप्ता (श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोरखपुर), सर्वजीत सिंह (डीपीओ, गोरखपुर),

विनोद तिवारी (पूर्व अध्यक्ष व प्रभारी बाल कल्याण समिति, महराजगंज व देवरिया) ने विभिन्न विषयों पर अपना उद्बोधन देकर प्रतिभागियों को लाभान्वित किया.

इसके साथ-साथ रेडिसन ब्लू तीन पिलर्स पीपल, कम्युनिटी एनवायरमेंट के अंतर्गत कई प्रकार के सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करता रहा.

सेफ सोसाइटी संस्थान बाल संरक्षण अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से कार्य कर रही है. यह संस्था वंचित एवं पिछड़े बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा,

विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं आर्ट बेस्ड प्रक्रिया के माध्यम से मनोवैज्ञानिक ट्रामा को दूर कर रही है. सेफ्टी नेट के माध्यम से गायब हो चुके बच्चों को अपने परिवारों से पुनः एकीकरण करा रही है.

झुग्गी-झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रह रहे परिवारों को आजीविका हेतु विभिन्न सहयोग प्रदान करती रहती है. इसके साथ-साथ कोविड महामारी के दौरान सेफ सोसाइटी ने

चिकित्सकों का एक समूह बनाया जिसके अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा मरीजों को टेलीफोन पर नि:शुल्क परामर्श, ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर, मेडिसिन किट, खाद्य सामग्री एवं अन्य जीवन रक्षक सामग्रियों को भी उपलब्ध कराया.

इस एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का संचालन बृजेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया साथ- साथ श्री मनोज श्रीवास्तव, सबीहा शाहीन, शर्मिला गुप्ता,

सुनिधि गुप्ता, एज़ाज़ुल खान, ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल, बृजेश यादव, श्रीनिवास दुबे एवं लाउडस्पीकर 90.0 FM के आकाश वर्मा,

कीर्तिकेय शरन एवं सेफ सोसाइटी संस्था के बच्चे, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के समस्त सदस्य तथा मीडिया गण उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!