जन-जन के नेता बने भाकियू नेता विकास शर्मा, किसानों मजदूरों के लिए करते रहे हैं संघर्ष

सहारनपुर: विगत 15 वर्षों पूर्व किसानों मजदूरों के सेवक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विकास शर्मा की लोकप्रियता इसी से जाहिर

हो जाती है कि जब वह गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर मंच पर पहुंचे तो भारी भीड़ के कारण मंच भी टूट गया.

जब से इन्होंने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ली तब से लेकर आज तक संपूर्ण चरथावल क्षेत्र में कोई अन्य संगठनों के नेता जन लोकप्रियता में इनकी बराबरी कर सका है.

चरथावल क्षेत्र में जन-जन के प्रिय नेता तथा ‘भारतीय किसान यूनियन’ के मजबूत स्तंभ युवा मंडल अध्यक्ष सहारनपुर मंडल एवं जिला पंचायत सदस्य

विकास शर्मा का लोगों ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया. उनके विषय में ऐसा बताया जाता है कि यह 24 घंटे किसानों-मजदूरों की समस्याओं को दूर करने तथा उनसे लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. 

यही वजह है कि आज इनकी प्रसिद्धि जन-जन के नेता के रूप में स्थापित हो चुकी है. इस दौरान राजेंद्र भगत, कृष्ण ठाकुर, बिरेंद्र मलिक,

रंजित कुमार, नदीम सरफराज त्यागी, ताजीम त्यागी, नीटू त्यागी, यदा त्यागी, जीसान त्यागी, मनोज त्यागी,

रब्बाना त्यागी, पवन त्यागी, दीपक शर्मा, विशाल ठाकुर, इरफान अली आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!