गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा में आज अम्बे मैरिज हॉल घघसरा बाजार में वरिष्ठ सपा नेत्री श्रीमती शकुंतला आर्या की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
श्रीमती सरोजिनी नायडू का जन्म ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शकुंतला आर्या ने कहा कि-
“भाजपा सरकार में महिलाओं की बड़ी दुर्दशा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. महिला स्वास्थ्य सेवाओं में कमी की वजह से प्रसूति सेवाओं में कमी और पोषण की समस्या भी पैदा हुई है.
शिक्षिका, आशा, आंगनबाड़ी और अन्य नौकरियों में वेतन विसंगति के साथ गरीब निराश्रित महिलाओं के पेंशन की भी समस्यायें मुँह बाए खड़ी हैं.
बैंकों में घटी ब्याज दर से घरेलू बचत को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है. शिक्षा और राजनीति में महिलाओं की उपेक्षा चिंताजनक पहलू है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सपा युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवा ने कहा कि- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में समाजवादी सरकार के कार्यकाल में
महिला हेल्पलाइन 181 तथा महिला पावर लाइन 1090 की व्यवस्था की थी. हेल्पलाइन 181 से प्रसूताओं को अस्पताल लाने, ले जाने की सुविधा थी.
जबकि 1090 महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण में सहायक थी, कन्या विद्याधन साईकिल वितरण, शिशु जन्म पर सहायता राशि, 108, 102 सहित अनेकों महिला जन कल्याणकारी योजनाएं समाजवादी सरकार में लागू की गई.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शकुंतला आर्या, युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवा, पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा सहजनवां, श्रीमती चित्रलेखा देवी,
पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मराज शर्मा, बलुआ कबीर मठ के महंत रामसेवक दास, वरिष्ठ सपा नेता सुनील यादव, राजेश गौड़, वहीदा खातून, शबाना, अनीता सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.