‘समाधान वेलफेयर फाउंडेशन’ बच्चों को 3 दिनों का देगा निःशुल्क आर्ट एंड क्रॉफ्ट का प्रशिक्षण

विगत कई वर्षों से ‘समाधान वेलफेयर फाउंडेशन’ अपने निरन्तर अथक प्रयासों के जरिए समाज में नए बदलाव लाने के लिए प्रायसरत है. इसी क्रम में इसने बच्चों की छिपी प्रतिभाओं

को उजागर करने तथा उनमें क्रिएटिव सोच विकसित करने के उद्देश्य से 3 दिनों का निःशुल्क आर्ट एंड क्रॉफ्ट का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है.

AGAZBHARAT

प्रशिक्षण का कार्यक्रम ‘समाधान वेलफेयर सोसाइटी’ के कार्यालय अलमुनियम फैक्ट्री ‘मॉडर्न हेरिटेज स्कूल’ में दिनांक 17, 18, 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 तक बजे दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 3 घंटे प्रतिदिन 3 दिनों के लिए है.

AGAZBHARAT

जिन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेना है, वह एक रंगीन फोटो तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी निम्नलिखित नंबरों 9889049645 (श्री रामकृष्ण मणि त्रिपाठी), 8687606015 (श्री सुनील त्रिपाठी), 7518505510 (कु कोमल) पर सेंड करें या 17 फरवरी को साथ लेकर आएं.

AGAZBHARAT

आप लोगों को पेपर शीट संस्था देगी. कलर आपको संस्था से परचेज करना होगा. क्योंकि इसमें वाटर कलर और पेंसिल कलर का यूज नहीं होगा। कुछ डिफरेंट कलर होंगे.

जिन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेना है, वह एक रंगीन फोटो तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी निम्नलिखित नंबरों पर सेंड करें या 17 फरवरी को साथ लेकर आएं.

AGAZBHARAT

19 फरवरी को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्था द्वारा ‘आर्ट एंड क्रॉफ्ट’ आधारित एक प्रतियोगिता भी कराई जाएगी तथा उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को जिसमें 3 पुरष्कार फर्स्ट, सेकंड एंड थर्ड बच्चों को संस्था द्वारा पुरष्कृत भी किया जायेगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!