लखनऊ: प्राप्त जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई पी सिंह पर कथित तौर पर पर एक व्यापारी ने अपहरण, मारपीट करने तथा धमकी देने का आरोप लगाया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस कड़ाई से तफ्तीश कर रही है.
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता लखनऊ गोल्फ सिटी निवासी अवधेश सिंह है जिसने आईपी सिंह से 34 लाख रुपए व्यापार में लाभ देने के उद्देश्य से लिया था.
@samajwadiparty प्रवक्ता @IPSinghSp पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
अवधेश सिंह ने जान से मारने के प्रयास का दर्ज कराया मुकदमा
भाजपा छोड़ सपा में आए थे आई पी सिंह
योगी सरकार पर हमलावर रहते हैं आईपी सिंह। pic.twitter.com/uxXwziY7wq— NationalJanmat (@NationalJanmat) July 11, 2021
किंतु कोविड-19 के कारण जब व्यवसाय विफल हो गया तब नेता ने उन पर दबाव देना शुरू किया हालांकि व्यापारी चाहता था कि उसका पैसा वापस कर दिया जाए किंतु नेताजी सुनने को तैयार नहीं हुए और मार-पीट पर उतारू हो गए.
वहीं दूसरी तरफ आईपी सिंह ने कहा कि- “उनके ऊपर अपहरण अथवा मारपीट से संबंधित जो भी आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं और इसका उद्देश्य केवल उनकी छवि खराब करना है.”
अब इस तथ्य का खुलासा तो पूरी जांच होने के बाद ही हो पाएगा फिलहाल वर्तमान विधानसभा चुनावी माहौल में जिस तरीके का आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, वह कहीं न कहीं राजनीतिक नुकसान दे सकता है.