सपा के 55 नेताओं के खिलाफ खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज, किसान आंदोलन के दौरान हाइवे जाम करने का आरोप

गोरखपुर, मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के समर्थन में आंदोलन करने वाले समाजवादियों को लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार निशाना बनाते जा रही है. इसी सन्दर्भ में

विगत 7 दिसम्बर को खोराबार थाना क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सड़क जाम को आधार बनाते हुए खोराबार थाने में 9 दिसम्बर 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 823/2020 पंजीकृत किया गया.

समाजवादी पार्टी के 55 नामजद और 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 269 270 341 353 व 7 दंडविधि (संशोधन) अधिनियम 1932 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

हालाँकि सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुकदमा हम समाजवादियों के जेवर है. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इतना नही समंझ पायी, मन से मुलायल और इरादों से लोहा, जिन्होंने मंच पर ही दरोगा को कविता न पढ़ने देने से उठा के पटक दिए थे हम सब उस पार्टी के कार्यकर्ता है.

आरोपियों में पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, जिला अध्यक्ष नगीना सहानी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, हाजी शकील अंसारी, कालीशंकर, जनार्दन चौधरी,

हीरालाल यादव, शिव शंकर गौड़, मोहम्मद आलम लारी, धर्मेंद्र यादव, कपिल मुनि यादव, रमेश दुबे, गिरिजा देवी, लक्ष्मी शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, सहदुल निषाद, नीलम पांडे, राजकुमार यादव,

शब्बीर कुरेशी, रामजतन, महेंद्र तिवारी, मनोज यादव, विनोद, आफ़ताब अली, शंभू साहनी और झीनक का नाम शामिल है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!