उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर रहने वाले अहमद हसन, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तथा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का राजधानी लखनऊ में निधन हो गया है.
अपने राजनैतिक कद के कारण ही उन्होंने सपा सरकार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाला था. विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन की सूचना पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है.
जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल यादव ने भी शोकाकुल परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है.
आपको बताते चलें कि विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन पांच बार एमएलसी रह चुके थे. विगत लंबे समय से बीमार होने के कारण लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे थे.
अहमद हसन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:
अंबेडकर नगर में जन्मे अहमद हसन के पिता व्यवसायी और मशहूर धार्मिक विद्वान थे. इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई पूरा किया.
तत्पश्चात संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने. पहली बार उन्हें 1960 में लखनऊ के डीएसपी का चार्ज मिला था. इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक सम्मान भी प्राप्त किया.