किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की हो जाएगी जमानत जप्त: सपा नेता अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मतदान तीसरे चरण में पहुंच चुका है. इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों खासकर

समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तू-तू, मैं-मैं पर जा पहुंची है. उत्तर प्रदेश के औरैया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिलने वालों को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी की जनता जमानत जब्त करा देगी.

दरअसल भाजपा नेताओं को बहुत ही अधिक घमंड हो चुका है. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने का काम अवश्य करेगी.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना हो वह हमारे साथ ना आए. हम कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

आगामी 5 चरणों में जो मतदान होंगे वह सपा के पक्ष में पड़ेंगे, पहले के दो चरणों में जनता ने भाजपा की गर्मी निकाली है तथा आगामी चरणों में धुंआ भी निकल जाएगा.

अखिलेश ने तो यहां तक कहा कि यदि प्लास्टिक कारखाने के लिए हमें कोई सब्सिडी और सहयोग देना पड़े तो भी हम बजट के माध्यम से जारी करेंगे.

अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे ताकि विदेशों तक इन उत्पादों की आपूर्ति हो सके. भाजपा सरकार ने युवाओं और किसानों को अपमानित करने का कार्य किया है इसका बदला इस बार सपा लेगी.

आपको यहां याद दिला देंगे भाजपा को इस बार जहां इतिहास दोहराने की चुनौती है वहीं समाजवादी पार्टी अपनी साख बचाने तथा सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है,

क्योंकि सपा के गढ़ में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 59 में से 49 सीटों पर कब्जा कर लिया था.

जबकि सपा के खाते में केवल 8 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस और बीएसपी को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!