प्राप्त सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता और चौरी-चौरा विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी का दावा करने वाले काली शंकर ने
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह ब्लैकमेल की राजनीति कर रहे हैं.
वे भाजपा के हाथों की कठपुतली के रूप में समाजवादी सरकार बनने में रोड़ा अटकाना चाहते हैं परंतु उनकी यह षड्यंत्रकारी रणनीति काम नहीं करेगी.
काली शंकर ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव की हैसियत दो सीट भी जीतने की नहीं है फिर भी वे 100 सीट मांग रहे हैं.
वे एक तरफ समझौते की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं यह क्या दर्शाता है.?
उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के चेहरे पर वोट दे, समाजवादी सरकार बनाने जा रही है जिसको भापकर शिवपाल सिंह यादव
बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं और फिर गंगा को मैला भी करना चाहते हैं जो किसी कीमत पर नहीं होगा.
वास्तव में अगर शिवपाल सिंह यादव समाजवादी सरकार बनाना चाहते हैं तो वह बिना शर्त समर्थन करें और अपनी पार्टी का विलय करें.
जैसा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि सरकार बनेगी तो उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए काली शंकर ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव की नीयत ठीक नहीं है और इसीलिए वे ब्लैकमेलिंग की राजनीति कर रहे हैं.