जैसा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से महिला सुरक्षा और गोरक्षा के नाम पर वोटरों को लुभाती रही है लेकिन ना तो उत्तर प्रदेश में महिलाएं ही सुरक्षित हैं और ना ही गायें.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम मंडल से आया है जहां पर लगभग 400 गायों ने दम तोड़ दिया है ऐसा बताया जा रहा है कि गौशाला में रहने वाली गायों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है.
सरकारी फाइलों के माध्यम से खबर तो यह आई है कि यहां के कर्मचारियों ने लगभग ₹59 करोड़ रुपए का चारा गायों को खिला दिया है उसके बावजूद कई गायों ने भूख के कारण दम तोड़ दिया.
गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार के संरक्षण में गोवंश की दुर्दशा कथनी और करनी का अंतर दर्शाती है।
चित्रकूट धाम मंडल की सरकारी गोशालाओं में भीषण गर्मी, बिना चारे,पानी के तड़प रहा गौवंश, दुखद!
59 करोड़ चट कर गए सत्ताधीश।
गोवंश के हत्यारों को माफ नहीं करेगी जनता। pic.twitter.com/UWpEl30Km3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 28, 2021
यह सभी आंकड़े मार्च 2019 से लेकर अब तक के बताये जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया कि-
“आजकल ज्यादा ध्यान गुल्लू पर है क्योंकि यूपी की जनता को फिर उल्लू बनाने की नई-नई तरकीब सोच रही है. गौमाता 59 करोड़ का चारा खा रही है फिर भी दम तोड़ रही है.”
इसके पहले भी गौशालाओं की खस्ता हालत कई सोशल साइटों पर देखा गया जिसमें योगी सरकार की काफी आलोचना भी हुई, बावजूद इसके सरकार ने लगता है कि कोई सीख लेने की कोशिश नहीं किया.