उत्तर प्रदेश में 59 करोड़ चारे का बिल भुगतान करने के बाद भी भूखी मरी 395 गायें

जैसा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से महिला सुरक्षा और गोरक्षा के नाम पर वोटरों को लुभाती रही है लेकिन ना तो उत्तर प्रदेश में महिलाएं ही सुरक्षित हैं और ना ही गायें.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम मंडल से आया है जहां पर लगभग 400 गायों ने दम तोड़ दिया है ऐसा बताया जा रहा है कि गौशाला में रहने वाली गायों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है.

सरकारी फाइलों के माध्यम से खबर तो यह आई है कि यहां के कर्मचारियों ने लगभग ₹59 करोड़ रुपए का चारा गायों को खिला दिया है उसके बावजूद कई गायों ने भूख के कारण दम तोड़ दिया.

यह सभी आंकड़े मार्च 2019 से लेकर अब तक के बताये जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया कि-

“आजकल ज्यादा ध्यान गुल्लू पर है क्योंकि यूपी की जनता को फिर उल्लू बनाने की नई-नई तरकीब सोच रही है. गौमाता 59 करोड़ का चारा खा रही है फिर भी दम तोड़ रही है.”

इसके पहले भी गौशालाओं की खस्ता हालत कई सोशल साइटों पर देखा गया जिसमें योगी सरकार की काफी आलोचना भी हुई, बावजूद इसके सरकार ने लगता है कि कोई सीख लेने की कोशिश नहीं किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!