गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया ‘जनेश्वर मिश्र’ की मनाई गई 11वीं पुण्यतिथि

मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी विचारों से लबरेज, दीन दुखियों के हितैषी, छोटे लोहिया के रूप में पहचान रखने वाले समाजवादी व्यक्ति ‘जनेश्वर मिश्र’ की 11वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण करके मनाई गई.

इस कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम व जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया. जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने छोटे लोहिया

के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- “छोटे लोहिया जीवन पर्यंत कमजोर व वंचित लोगों की बेहतरी के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहे.”

जीवन में शीर्ष पदों पर रहने के बावजूद इन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अपने लिए कुछ नहीं किया, जनेश्वर मिश्र के मन में गरीब, कमजोर और पीड़ितों के लिए करुणा थी.

समाजवाद की लड़ाई में उनका योगदान हमेशा प्रेरणा का काम करेगा. ‘छोटे लोहिया’ के दिखाए रास्ते पर चलते हुए कमजोरों को मजबूत करने का संघर्ष करते रहेंगे.

छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व. जनेश्वर मिश्र ने आजीवन समाज के दबे, कुचले लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी,

जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, प्रहलाद यादव, मिर्जा कादिर बेग, संजय पहलवान, मैना भाई, अख्तर जहां, उर्मिला देवी, सिराजुद्दीन रहमानी, बिट्टू यादव,

विनोद विश्वकर्मा, सुनील आजाद, जावेद खान, मनीष पांडे, अशोक चौहान, फिरदौस, राम नारायण यादव, नावेद मलिक,  कपिल मुनि यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!