मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के आने के साथ ही न केवल संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है
बल्कि अस्पतालों में भी कई बुनियादी कमियां हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीज और असमय मृत्यु का शिकार हो जा रहे हैं. इस गंभीर समस्या को देखते हुए ‘अपोलो हॉस्पिटल’
#TheNews | Dr Sangita Reddy, Joint MD, Apollo Hospitals, on the #Oxygen crisis in India #COVID19 pic.twitter.com/UQXEh80zdH
— NDTV (@ndtv) April 22, 2021
की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा है कि- “ऑक्सीजन के बिना रुकावट उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करने को सरकार के सख्त निर्देश देने के बावजूद अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है.”
दरअसल संगीता अपने प्रतिद्वंदी अस्पताल मैक्स हेल्थ केयर द्वारा किए गए ट्विट का जवाब देते हुए ऐसा कहा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रेड्डी ने केंद्रीय मंत्रियों,
दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य राज्य मंत्रियों को अपने टि्वटर हैंडल से टैग करके कहा कि- “सरकार के आदेशों के बाद भी अस्पतालों को सांस लेने के लिए हांफना पड़ रहा है.”
"We must believe that every life is priceless and must invest in the healthcare industry": Dr. Sangita Reddy, Joint MD, Apollo Hospitals on her biggest learning in the last few days#COVID19 #Coronavirus #COVIDWarriors #NewsToday | @sardesairajdeep pic.twitter.com/kczDasAofT
— IndiaToday (@IndiaToday) April 22, 2021
संगीता रेड्डी ने यह भी मांग किया कि ऑक्सीजन टैंकरों को चिकित्सा एंबुलेंस का दर्जा दिया जाना चाहिए और उनके आगमन के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाएं ताकि निर्धारित रूप से मरीजों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा सके.