गोरखपुर: जिले के पीपीगंज में सोमवार को सुनसान बाग में रस्सी के फंदे से एक युवक का लटकता हुआ शव मिला है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है, शव की पहचान भी हो गई है.
इस सम्ब्नध में परिजनों का कहना है कि युवक कल शाम से ही लापता था. आज ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है.
युवक की पहचान दुर्गेश पुत्र रमाकांत निवासी लक्ष्मीपुर सरहरी के रूप में सामने आई है. बता दें कि पीपीगंज थाने से महज दो किमी की दूरी
पर बन्धुपुर टोले के समीप एक बाग में सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए गये ग्रामीण ने युवक के शव को पेड़ पर लटकता देखा.
उसने ये सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद पुलिस को को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रस्सी के फंदे से लटका शव लगभग 25 वर्षीय युवक का है जिसके शरीर पर काला जीन्स, काला जैकेट और पॉकेट में मिले पर्स में आधार कार्ड एवं अन्य कागजातों के साथ ही मोबाइल भी बरामद हुआ है, जो बन्द है.
पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक दुर्गेश रविवार की शाम को घर से निकला था जो रात में वापस नहीं पहुंचा.
काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो यह सोचा गया कि अगली सुबह आ जाएगा, लेकिन फोन करके ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी दी तो सनसनी फ़ैल गई.
इस बार मई में दुर्गेश की होनी थी शादी
मृतक युवक के भाई और मां ने बताया कि दुर्गेश चार भाइयों में सबसे छोटा था और बाहर रहकर पेंट पालिस का काम करता था.
10 दिन पूर्व घर आया था, एक साल पहले तिलक हो चुका था। इस साल 10 मई को शादी तय थी.
कल सुबह 9 बजे घर से निकला था, इसके बाद से ही घर नहीं आया. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझा रही है.