सरकारी विद्यालय में एडमिशन कराने को लेकर हो गई फायरिंग, मची अफरा तफरी

सासाराम: बिहार राज्य के सासाराम जिले से सरकारी स्कूल में एक बच्चे का एडमिशन कराने के नाम पर विवाद इस कदर बढ़ा कि ताबड़तोड़ गोलियां चल पड़ी.

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहर गांव का है जहां घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल के पास से तीन देसी कट्टा, एक देशी राइफल, चार जिंदा कारतूस तथा कुछ खोखा बरामद किया है.

साथ ही पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों की भी पहचान कर ली है. ऐसा बताया जा रहा है कि रवि कुमार नामक एक व्यक्ति अपने पुत्र का नामांकन करने के लिए स्कूल पहुंचा था.

किंतु बच्चों की उम्र को लेकर विद्यालय की हेड टीचर तथा बच्चे के पिता के मध्य शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही कुछ लोग मुख्य अध्यापिका के पक्ष में फायरिंग करना शुरू कर दिया.

फिलहाल शांति व्यवस्था बना ली गई है किंतु पुलिस मामलेे की जड़ तक पहुंचने के लिए तफतीश में जुटी हुई है. जब तक जाँच चल रही है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!