उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: ओमप्रकाश राजभर ने जनता से लगाया वादों की झड़ी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने घोषणा पत्र में बताया है कि-

“यदि उनकी सरकार बनती है तो घरेलू बिजली लगभग 300 यूनिट तक लोगों को मुफ्त करने के साथ ही स्नातकोत्तर तक सबको शिक्षा तथा महिलाओं को राजनीति और नौकरियों में 50% आरक्षण देने का वादा पूरा करेंगे.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि यदि गुजरातियों का लाखों करोड़ रुपए का कर्ज तथा ₹2200 करोड़

अकेले बाबा रामदेव का माफ किया जा सकता है तो प्रदेश के लोगों का बकाया बिजली बिल जो मात्र ₹564 करोड़ ही हैं उसको क्यों नहीं?

आपको बता दें कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत ओम प्रकाश यह प्रयास कर रहे हैं कि पिछड़ी जातियों को मिलाकर सरकार बनाया जाए.

उन्होंने अपने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट से अवगत कराते हुए बताया कि

सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कराने को बल मिले, जातिवार जनगणना के लिए भी जागरूकता अभियान चले.

जनता ने यदि आशीर्वाद दिया तो प्रदेश में सबको मुफ्त चिकित्सा तथा शोषित, वंचित, पीड़ित, अल्पसंख्यकों को एक समान अधिकार दिया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!