दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है उसको लेकर दिन पर दिन कुछ न कुछ नई जानकारियाँ और शोध सामने आते जा रहे हैं.
अभी ताजा जानकारी के अनुसार अब covid 19 के विषाणु हवा में भी फ़ैलकर लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. इस खुलासे के विषय में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि-
“हम मानते हैं कि इस महामारी के फैलने के पीछे अनेक कारक उत्तरदाई हैं जिनकी पड़ताल बारीकी से किये जाने की जरूरत है हमें सावधानियाँ रखते हुए इस वायरस के तौर तरीकों को खँगालने की आवश्यकता है.”
— The Edge, May The Force Be With Us All (@EdgeLithium) July 8, 2020
न्यूयार्क टाइम्स ने भी इस विषय में लिखा है कि 239 वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर ऐसा साक्ष्य मिला है कि इस वायरस को हवा में भी पनपने का अवसर मिल रहा है.
हमारी दैनिक गतिविधियां जैसे रेस्तरां जाना, कैसिनो खेलना, कार्यालयी कार्यों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना आदि ऐसे भी कारक हैं जिनसे यह वायरस दुनिया के अलग अलग देशों में फ़ैल रहा है.
आपको यहाँ बता दें कि अभी तक इस वायरस ने दुनिया में 11 करोड़ से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या साढ़े सात लाख तक है हालाँकि रिकवरी रेट 61 प्रतिशत है.