अभी तक आपने सुना होगा कि डायबिटीज होने के कारणों में मोटापा, खान-पान की लापरवाही, अन हेल्थी लाइफस्टाइल इत्यादि कारण थे.
किंतु वर्तमान में चीनी रिसर्च ने डायबिटीज होने वाले कारकों में स्ट्रीट लाइट की भूमिका होने की बात कह कर लोगों की नींद उड़ा दी है.
दिनों-दिन बदलते आधुनिक जीवन शैली में घर से लेकर कार्यालय तक हर जगह चमकने वाले बल्ब तथा एलईडी लाइटों का प्रयोग जोर शोर से हो रहा है.
Diabetes Risk: स्ट्रीट लाइट्स से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा ! चीनी रिसर्च ने उड़ाई सभी की नींद – new study reveals streetlights increase diabetes risk exposure to outdoor artificial lan affect health – News18 हिंदी https://t.co/y7OZnLviwW
— ntvtime (@ntvtime1) November 21, 2022
लेकिन ‘मेडिकल न्यूज़ टुडे’ की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि रात के समय कृत्रिम लाइट्स के अत्यधिक संपर्क में रहने वाले लोगों को डायबिटीज का खतरा अन्य लोगों की तुलना में 28% तक बढ़ जाता है.
इस रिपोर्ट को चीन के शंघाई में स्थित जियोतांग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने 98,000 लोगों के डाटा एनालिसिस करने के बाद इस तथ्य को सामने लाया है.
आज दुनिया की 80% आबादी लाइट पोलूशन के साए में रह रही है. आर्टिफिशियल लाइट की वजह से आसमान ग्लो करने लगता है
तथा प्रदुषण की एक परत बन जाती है जिसकी वजह से आसमान के तारे साफ नजर नहीं आते हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि नेचुरल इकोसिस्टम बिगड़ जाता है.