BY–THE FIRE TEAM
इस रविवार शाम 6 बजे हम सभी कैफे शीरोज पर एक साथ आकर प्रोजेक्ट शीरोज हैंगआउट को बंद किये जाने के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। मैंने मेरी एसिड अटैक सर्वाइवर दोस्तों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खुला पत्र लिखा था (bit.ly/savesheroes) जिसपर अब लगभग 30 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया है। देश और दुनिया के लोगों ने मुख्यमंत्री जी से अपील की है कि एसिड अटैक सर्वाइर्स द्वारा चलाए जा रहे शीरोज कैफे जैसे एकलौते प्रोजेक्ट को, जिससे सैकड़ों सर्वाइवर्स की जिंदगी जु़ड़ी हुई है, को बंद होने से बचा लीजिये।
देश भर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों ने इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है। बालीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा, दिव्या दत्ता, स्वरा भास्कर, श्रचा अनिरूद्ध डायरेक्टर मेघना गुलजार, अविनास दास, अभिनेता सुशांत सिंह, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, नेता राजबब्बर, स्वाती मालीवाल समेत बहुत सारे लोग सरकारी हुकमरानों द्वारा कैफे को एसिड अटैक सर्वाइवर्स से छीनने की कोशिश की सार्वजनिक निंदा कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा साल 2006 में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के पुनर्वास के लिये राष्ट्रपति द्वारा ‘नारी शक्ति सम्मान’ से भी नवाजा जा चुका है। इसके बावजूद माननीय मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जी को “इस कैफे को चलाने जाने का कोई औचित्य नजर नहीं आता है” (ऐसा हमें कैफे को तीन दिनों में खाली कर देने के लिये दी गई नोटिस में लिखा है)
लखनऊ शहर के आम नागरिकों ने भी इस कैफे को बचाने के लिये हमारी मुहिम में समर्थन दिया है और change.org पर मुख्यमंत्री के नाम पिटीशन की है। उन सभी साथियों से अपील है कि रविवार के लिये कुछ वक्त हम शीरोज को दें ताकि हम अपनी बात को सरकार के सामने मुखर कर सकें। हम सभी कैफे से शाम को 6:15 पर मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर 6:45 पर पहुच कर व्यक्तिगत तौर पहुच कर ज्ञापन देंगे, अपनी साइन की हुई पिटीशन उन्हे सौंपेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की अपील करेंगे।
सभी शुभचिंतकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ताकि एसिड अटैक सर्वाइवर्स के उपक्रम शीरोज हैंगआउट कैफे को बंद होने से बचाया जा सके ।