“एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है”: सिद्धू


BY- THE FIRE TEAM


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव देशभर के 9 राज्यों में 72 सीटों पर चल रहे हैं और इसके साथ ही नेता भी जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर व नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है।

पश्चाताप और मरम्मत करने से अच्छा है रोकें ओर तैयार रहें।”

इस ट्वीट के जरिए सिद्धू ने बिना नाम लिए पीएम मोदी और उन तमाम बीजेपी नेताओं पर हमला किया जिन्होंने लोकसभा चुनाव के चलते अपने नाम के आगे चौकिदार लिखा हुआ है।

बात दें कि, पिछले दिनों नवजोत सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्यवाही की थी। चुनाव आयोग ने 72 घंटों के लिए सिद्धू को प्रचार करने से रोक दिया था।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!