asianet newsable

(सईद आलम खान की रिपोर्ट)

दिल इबादत कर रहा है, खुदा जाने, आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं इत्यादि अनेक गानों के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लेने वाले 53 वर्षीय गायक के निधन की सूचना मिली है.

के के जिन्होंने अपने गीतों के द्वारा लोगों के दिलों पर राज करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

https://twitter.com/BYRBJP/status/1531834724288634881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1531834724288634881%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FBYRBJP2Fstatus2F1531834724288634881widget%3DTweet

ऐसा बताया जा रहा है कि दक्षिण कोलकाता के नज़रुल मंच में गुरूदास कॉलेज फेस्ट में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद जब वह होटल पहुंचे वहां उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई.

उनके साथ के लोगों ने आनन-फानन में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर कुछ कहा जा सकता है.

क्या है खास:?

के के कुन्नथ के विषय में बताया जाता है कि उन्होंने हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, मराठी, गुजराती और बांग्ला सहित अनेक भाषाओं में अपने सुरों की चाशनी से श्रोताओं का मन मोह लिया.

इनके द्वारा गाए गीतों पर युवाओं में भरपुर क्रेज तो दिखता ही है वरिष्ठ लोग भी इनके जादू से बचते नहीं हैं.

इनके विषय में ऐसा भी बताया जाता है कि वह अगली पीढ़ी के किशोर कुमार हैं. अपने बचपन की दोस्त तथा प्रेमिका ज्योति से इन्होंने 1991 में विवाह किया.

इन्हें एक बेटा और एक बेटी है. UTV ने सबसे पहले साइन किया था जिसके लिए उन्होंने गाने गाए उसके पश्चात 1999 में

‘पल’ के नाम से इनका पहला एल्बम आया जिसके लिए इन्हें स्क्रीन अवार्ड भी दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here